Close

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी नहीं आ रहा ओटीपी, यह हो सकता है कारण!

आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड योजना की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. इस कार्ड को सरकार द्वारा अधिकृत  यूआईडीएआई (UIDAI) जारी करती है. यूआईडीएआई लोगों को हर वक्त यह सलाह देता है कि वह अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर, नाम, एड्रेस आदि को हमेशा अपडेट रखें. इससे आधार से जुड़ी सारी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिलती रहती है. अगर आपका आधार ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको आधार से संबंधित जानकारी मोबाइल पर नहीं मिल पाती है और इस कारण आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक रहने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं जैसे आप आधार में नाम, एड्रेस, फोटो, लिंग आदि जानकारी आसानी से अपडेट करवा सकते हैं. इसके साथ ही आधार गुम हो जाने की स्थिति में आप दूसरा PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन, बहुत से लोगों को यह शिकायत रहती है कि आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर होने के बावजूद भी उन्हें आधार संबंधित अलर्ट नहीं मिलता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसी परेशानी के पीछे का कारण बताते हैं.

ओटीपी न मिलने के पीछे का कारण

आपको बता दें कि मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी बहुत से लोगों को ओटीपी न मिलने की शिकायत रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आपके मोबाइल का नेटवर्क कमजोर है. खराब मोबाइल नेटवर्क के कारण कई बार लोगों को आधार संबंधी अलर्ट नहीं मिल पाता है. यह समस्या गांव और दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशान करती है, जहां नेटवर्क की समस्या रहती है. इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए आप mAadhaar ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप सभी अलर्ट को अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इससे आप खुद को फ्रॉड से भी सुरक्षित रख सकते हैं.

आधार से इस तरह मोबाइल नंबर करें लिंक

अगर आपने अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है तो हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपनी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना जरूरी है. इस काम के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. वहां आपकी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करके और 30 रुपये का शुल्क जमा करके आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर

One Comment
scroll to top