Close

ED RAID UPDATE: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी गई दबिश

रायपुर। ईडी ने आज सुबह प्रदेश के उद्योगपति के साथ ही कांग्रेस विधायक के घर पर दबिश दी। प्रदेश के मालिक कमल सारडा, पड़ोसी जिले के एक कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है।यह छापेमारी, पिछले दिनों गिरफ्तार कोल कारोबारी, खनिज अधिकारियों और मनी लांड्रिंग करने वाले लोगों से मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है। ये सभी इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं और इनकी जमानत याचिकाएं लगीं हुईं हैं। ईडी की यह टीम अब तक की बड़ी टीम बताई जा रही है। इसमें सीआरपीएफ के पुरूष और महिला अधिकारी – जवान भी शामिल हैं।

भिलाई निवासी एक के जमीन दलाल और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। छापे को कोल कारोबार में हुई मनी लांड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। एजेंसियों ने अभी किसी बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ की फोर्स जांच अफसरों को सुरक्षा देने तैनात है। ईडी ने पिछले छः महीने में पहली बार किसी उद्योगपति को जांच के दायरे में लिया है। कमल सारडा, पंकज सारडा के फ़ोन बंद मिले। एजेंसी से किसी ने पुष्टि नहीं की है। इसी तरह से एक आईएएस अफसर के साथ कुछ और पर भी रायपुर के बाहर छापे की खबर है।टीम ने सिविल लाइंस स्थित पीतांबरा लोजेस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को भी घेरा है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और दामाद नितिन अग्रवाल का ऑफिस है। वे भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे एक नेता के समधी भी हैं।

scroll to top