Close

अब एयरपोर्ट पर कोरोना के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, लगाया जा सकता है ऑन स्पॉट फाइन

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कैसे कम किया जाए इसके लिए प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. कोरोना की रोकथाम को लेकर अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) भी सख्त हो गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने चेतावनी जारी की है कि अगर एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो जुर्माना लगाया जा सकता है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई जाएगी.

नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा, ”कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करता हुआ अगर कोई यात्री पाया जाता है तो उसे ऑन स्पॉट जुर्माना लगाने पर विचार किया जा सकता है.” नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया है कि कुछ एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का पालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है जिसे देखते हुए डीजीसीए यह कदम उठा सकता है.

डीजीसीए एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि वह अपने यात्रियों को हवाई अड्डों पर फेस मास्क पहनने का आग्रह करे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बता दें कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जाए इसके लिए सरकार हर संभव कमद उठा रही है.

scroll to top