Close

फिर बदलने लगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर। प्रदेश में आज फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बस्तर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया हैप्रदेश के कई इलाकों में अगले चार घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. एक द्रोणिका मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है और इस वजह से आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है.

scroll to top