Close

कोरोना मरीज के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे और मौत के मामले में तीसरे स्थान पर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिये 24 घंटे के आंकड़े

रायपुर 31 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की खौफनाक रफ्तार जारी है। छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले में देश में दुसरे स्थान पर लगातार बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में 85 प्रतिशत कोरोना मरीज सिर्फ 8 राज्यों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27 हजार 918 केस पिछले 24 घंटे में आये हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 3108 नये मरीज मिले थे। कर्नाटक में 2975, केरला में 2389, तमिलनाडू में 2342, गुजरात में 2220, पंजाब में 2188 और मध्यप्रदेश में 2173 मरीज मिले हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज के साथ-साथ सबसे ज्यादा मौते भी हो रही है। महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हुई है, जबकि मरीज के मामले में सातवें नंबर पर पंजाब मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है। पंजाब में 64 लोगों की मौत हुई है, वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 35 मौत हुई है। छत्तीसगढ़ मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। कर्नाटक में 21, तमिलनाडू में 16 और केरला में 16 मौत हुई है। देश में 82 प्रतिशत मौतें इन्हीं छह राज्यों में आ रहे हैं।

scroll to top