कल यानि दो अप्रैल से देश में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. बता दें कि इस साल नवरात्रि 02 अप्रैल 2022, शनिवार से 11 अप्रैल तक रहेगी. इन नौ दिनों में देश के हर राज्य यूपी, हरियाणा,बिहार, पंजाब में भक्त मां की पूजा के करने के साथ उपवास भी रखते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि में उपवास क्यों रखे जाते हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इन नवरात्रि में व्रत रखने से क्या लाभ मिलता है.
मान्यता के अनुसार नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत शुभ होते है ऐसे में व्रत रखने से इंसान की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और व्रत रखने वालों को विशेष फलों की प्राप्ति भी होती है.
कहा जाता है कि जो भी नवरात्रों में उपवास करता है उसपर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है. इसके सथ ही उसके सुख-शांति व समृद्धि आती है.
नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत ही पावन होते है इसलिए इनमें व्रत रखने से तन, मन और आत्मा की शुद्धि होती है. कहा जाता है कि जो भक्त नवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें उत्तम लोक की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा मां दुर्गा नवरात्रि का व्रत रखने वाले अपने सभी भक्तों के जीवन से सारी समस्याओं को खत्म कर देती हैं. मान्यता ये भी है कि इन दिनों में व्रत रखने वाले मनुष्य को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है.
One Comment
Comments are closed.