Close

नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

निफ्टी का कैसा है हाल 

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 24 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 117 अंकों की उछाल के साथ 36,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. रियलटी शेयरों में देखी जा रही है और मीडिया, बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी 4.26 फीसदी, पावर ग्रिड 3.50 फीसदी, एम एँड एम 1.37 फीसदी, एयरटेल 1.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.72 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.71 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इंफोसिस का शेयर 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक 0.77 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी, नेस्ले 0.53 फीसदी और एचडीएफसी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

यह भी पढ़ें- जानिए नवरात्रि में क्या है उपवास का महत्व, अगर आप भी रखेंगे व्रत, तो मिलेंगे ये लाभ

One Comment
scroll to top