Close

बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर की चावल घोटाले की जांच की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ में 68.900 मीट्रिक टन का चावल घोटाला हुआ है इसकी सीबीआई जांच की जाए। पत्र केंद्रीय खाद्य मंत्री को मिला या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल 3 अप्रैल को केंद्रीय खाद्य मंत्री से मिलकर छत्तीसगढ़ के चावल घोटाले की जांच करवाने की मांग कर ली है। 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में भाजपा के जांबा 14 विधायक प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे यह भेंट का समय नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर समय देने की मांग की गई थी उस आधार पर प्रधानमंत्री ने समय दिया है।
चर्चा है कि विधायक दल छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिदृश्य के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित करेंगे सूत्र यह बता रहे हैं की 20 मई के बाद प्रधानमंत्री कभी भी रायपुर या बस्तर संभाग के किसी जिले के दौरे पर आ सकते हैं। भाजपा विधायक 4 अप्रैल की संध्या तक नई दिल्ली पहुंच जाएंगे…?

scroll to top