Close

गोल्ड और चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें आज कितने कम हुए दाम

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 2 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुलस पैकेज और डॉलर की मजबूती के बाद गोल्ड और सिल्वर में गिरावट दर्ज की गई. दरअसल महंगाई की हेजिंग के लिए गोल्ड में निवेश बढ़ सकती है. लेकिन फिलहाल इसमें गिरावट दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट की कीमतों के दबाव में घरेलू मार्केट में भी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.11 फीसदी गिर कर 45,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर की कीमत 0.02 फीसदी 65,075 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

दिल्ली मार्केट में पिछले गुरुवार को सोना गिर कर 44,701 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहं सिल्वर के दाम में तेजी आई और यह 1,071 रुपये बढ़ कर 63,256 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद के मार्केट में गोल्ड स्पॉट 44,741 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वही गोल्ड फ्यूचर 44,767 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. हालांकि घरेलू मार्केट में गोल्ड फ्यूचर को 44,500 पर समर्थन और 45,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रेजिस्टेंस मिलता दिख रहा है. वर्ल्ड मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1728.60 डॉलर प्रति औंस पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.1 चढ़ कर 1729.50 प्रति औंस पर बिका. सिल्वर 0.2 फीसदी बढ़ कर 25.01 डॉलर पर प्रति औंस पर पहुंचा है.

अमेरिका में स्टिमुलस और डॉलर की बढ़ती कीमतों की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों की आगे की स्थिति अभी अस्पष्टता है. अगर अर्थव्यवस्था में रफ्तार आई तो निवेशक महंगाई की हेजिंग के लिए गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं. इससे गोल्ड की कीमतें आगे बढ़ सकती हैं. वहीं अगर डॉलर में मजबूती आती है तो गोल्ड की मांग में गिरावट आ सकती और इसके दाम घट सकते हैं. हालांकि वर्ल्ड मार्केट में अभी गोल्ड और सिल्वर के रुझान के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

scroll to top