Close

IPL में पंजाब की राजस्थान पर 11वीं जीत:5 रन से हराया, धवन-प्रभसिमरन के अर्धशतक

गुवाहाटी-कप्तान शिखर धवन-प्रभसिमरन सिंह के बाद नाथन एलिस के धारदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर 11वीं जीत दर्ज की है। टीम ने 5 रन से जीत हासिल की। मौजूदा सीजन की बात करें तो यह टीम की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मैच में KKR को DLS मैथड से 7 रन से हराया। गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।कप्तान संजू सैमसन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 25 बॉल पर एक छक्के और चार चौकों से सजी 42 रन की पारी खेली, हालांकि वे अपना 19वां अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्हें एलिस ने आउट किया।198 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान ने पावर प्ले में 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया था। उन्होंने बटलर की जगह रविचंद्रन अश्विन को बतौर ओपनर भेजा, हालांकि अर्शदीप ने जायसवाल को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद खेलने आए बटलर भी जल्दी आउट हो गए। वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। बरार ने सैम करेन की बॉल पर उनका कैच छोड़ा था।

scroll to top