Close

बीजापुर मुठभेड़: जगदलपुर में गृहमंत्री ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, अधिकारियों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

रायपुर: नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर के पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी. जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगुवाई की. गृहमंत्री रायपुर के अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे, इसके बाद गृह मंत्री बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप भी जाएंगे. शाम साढ़े पांच बजे अमित शाह दिल्ली लौटेंगे.

नक्सली हमले की खबर के बाद गृहमंत्री कल चुनावी दौरा बीच में रद्द कर दिल्ली लौट आए थे. गृहमंत्री ने हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात कर हालात का जायजा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को तत्काल बीजापुर पहुंचने के निर्देश दिए थे.

बस्तर के बीजापुर में हमारे जवानों का खून बहाने वाले नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों ने नए सिरे से रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बीती रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की.

इस बैठक में आईबी के निदेशक, गृह सचिव, CRPF और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. केंद्र सरकार को इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच सीआरपीएफ के डीजी भी रायपुर पहुंच गए हैं.

scroll to top