Close

कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने कुसमुंडा और गेवरा का किया निरीक्षण

बिलासपुर। कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव (सीपीडी) श्रीमती विस्मिता तेज ने बुधवार को एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा और  गेवरा का निरीक्षण किया। श्रीमती विस्मिता तेज ने गेवरा एवं कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों  एसके मोहंती एवं संजय मिश्रा से चर्चा भी की। उन्होंने कोल स्टॉक तथा कोल क्रशिंग का अवलोकन के साथ दोनों  खदानों  के माइन डेवेलपमेंट  कार्यों की समीक्षा और कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

श्रीमती विस्मिता तेज के साथ  एसईसीएल के  निदेशक तकनीकी  एम के प्रसाद , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना  एस के पाल थे।  गौरतलब है कि क़ोरोना काल की चुनौतियों के बीच गत वर्ष एसईसीएल ने लगभग 155 मिलियन टन सप्लाई  के साथ अब तक का दूसरा सर्वाधिक डिस्पैच दर्ज किया । एसईसीएल को इस वर्ष 182 मिलियन टन के उत्पादन और डिस्पैच का लक्ष्य मिला है।

 

 

यह भी पढ़ें- केंद्रीय वन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मिले गणेश शंकर मिश्रा

One Comment
scroll to top