Close

रात में सोने से पहले पैरों को धोने से डिप्रेशन होता है दूर, जानें इसके फायदे

कई बार हम सुनते हैं कि लोग दिन भर काम करने के बाद इतनी थकावट का सामना करते हैं कि अपनी नींद भी पूरी नहीं ले पाते हैं और ना ही अगले दिन फ्रेश महसूस कर पाते हैं. अपनी नींद की समस्या को दूर करने के लिए लोग न जाने कितने तरीकों को अपनाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि थकान, नींद, ऊर्जा आदि के लिए रात को सोने से पहले पैरों को धोना अच्छा विकल्प साबित होता है. अगर व्यक्ति रात को सोने से पहले अपने पैरों को अच्छे से धोता है तो उससे सेहत को कई फायदे होते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि रात में सोने से पहले पैरों को धोने से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

पैरों की मांसपेशियों के लिए आरामदायक- हमारे शरीर का पूरा भार हमारे पैरों पर होता है. ऐसे में पैरों में अकड़न या अपने जैसी समस्याओं का हमें सामना करना पड़ता है. रात को सोने से पहले अगर आप पैरों को धोएं तो इससे न केवल आपके पैरों की मांसपेशियों को राहत मिलेगी बल्कि जोड़ों के दर्द में भी आपको आराम मिल सकता है.

एनर्जी का स्त्रोत- रात को सोने से पहले अगर व्यक्ति पैर को धोता है तो इससे ना केवल उसके ब्रेन को शांति मिलती है बल्कि व्यक्ति काफी रिलैक्स भी महसूस करता है. पूरे दिन जब हमारे पैर चलते रहते हैं ऐसे में पृथ्वी की सतह के संपर्क में रहकर गर्मी का एहसास होता है. ऐसे में रात को सोने से पहले पैर धोना जरूरी होता है.

शरीर का तापमान होता है सही- रात को सोने से पहले अगर आप पानी से पैरों को धो रहे हैं तो इससे आपके शरीर का तापमान भी नियंत्रण में आता है. आयुर्वेद में भी रात को सोने से पहले पैर धोने की सलाह दी जाती है. इससे न केवल नींद अच्छी आती है बल्कि व्यक्ति फ्रेश भी महसूस करता है.

थकान को मिटाए- दिनभर की भागदौड़ में हमारे पैरों पर काफी तनाव आ जाता है. ऐसे में आपको इससे बचने के लिए सोने से पहले अपने पैरों को तनाव से दूर कर सकते हैं. साथ ही साथ पानी के इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा भी कोमल हो जाती है. जब व्यक्ति पूरे दिन की धूल मिट्टी और गंदगी पैरों पर लिए बिस्तर पर आता है और उसी के साथ सो ही जाते है. इससे पहले कि त्वचा भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है. इसलिए सोने से पहले अपने पैरों को पानी से जरूर साफ करें.

 

 

यह भी पढ़ें – कल है नवरात्रि की अष्टमी, की जाएगी ‘महागौरी’ की पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

One Comment
scroll to top