Close

आरबीआई ने देश के सभी बैंकों के एटीएम पर कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देने का एलान किया, जानें इसके फायदे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों को जारी किया. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की भी घोषणा की है कि केंद्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों के एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी का प्रस्ताव रखा है. इसके पीछे डेबिट-एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को कम करने और डिजिटल इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का विचार प्रमुख है.

शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के बाद कहा कि ये कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दी जाएगी. फिलहाल देश में कुछ सीमित संख्या में ही एटीएम और बैंक कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं, वो भी हरेक बैंक पर अलग-अलग निर्भर करता है.

शक्तिकांत दास ने घोषणा के दौरान कहा कि “मौजूदा समय में कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है. आरबीआई प्रस्ताव रखता है कि इसे देश के सभी बैंकों और एटीएम में उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए यूपीआई मोड का इस्तेमाल किया जाए.”

कार्डलैस कैश विड्रॉल जैसा कि नाम से ही समझ सकते हैं कि बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के यूज के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देता है. ये फीचर मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान लाया गया था जब कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए टचलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की कवायद चल रही थी.

यूपीआई के जरिए पैसा निकालना ना केवल कार्डलैस कैश विड्रॉल को स्टैंडर्ड रूप देगा, वहीं ये कार्ड की क्लोनिंग और मिलते-जुलते स्कैम को कम करने का भी काम करेगा. आरबीआई गवर्नर ने भी इस बात की और ध्यान दिलाते हुए कहा कि ट्रांजेक्शन्स को आसान बनाने के साथ ये कार्ड की क्लोनिंग, स्किमिंग जैसे फ्रॉड को रोकने का भी काम करेगा. इसके जरिए साफ है कि यूपीआई का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के साथ ये कोशिश है कि कार्डलैस इकोनमी की ओर बढ़ा जाए, हालांकि इसके लिए अभी समय लगेगा. इस संदर्भ में आरबीआई एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क्स और बैंकों को जल्दी ही अलग से दिशा-निर्देश देगा.

फिलहाल के कैशलेस विड्रॉल कैसे काम करते हैं?

कार्डलैस कैश विड्रॉल ट्रांजेक्शन्स के जरिए वो सभी लोग अपने बैंक अकाउंट से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें केवल वैध घरेलू मोबाइल फोन नंबर की जरूरत होती है.

इसके तहत बेनेफिशयरी किसी भी बैंक के एटीएम से डेबिट या एटीएम कार्ड को यूज किए बिना कैश या फंड निकाल सकता है. आपको इसके लिए केवल Payee के मोबाइल नंबर पर इस सर्विस के जरिए पेमेंट ट्रांसफर करने की जरूरत है. Payee इस सर्विस के जरिए बिना डेबिट या एटीएम कार्ड को यूज किए बिना कार्डलैस कैश विड्रॉल कर सकता है.

इस ट्रांजेक्शन अमाउंट को हासिल करने के लिए Payee को सिर्फ अपना मोबाइल फोन नंबर डालना होगा, इसके अलावा 4 नंबर और 6 नंबर वाला वैरिफिकेशन कोड डालना होगा, वहीं टोटल अमाउंट डालकर Payee ये अमाउंट कैश में हासिल कर सकता है.

कार्डलैस कैश विड्रॉल के जरिए 100 रुपये की छोटी राशि से लेकर 10,000 रुपये प्रति दिन और 25,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से आप कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. (हालांकि ये रेगुलेटरी गाइडलाइंस के हिसाब से निर्धारित होंगी और अलग-अलग हो सकती हैं)

कार्डलैस कैश विड्रॉल के फायदे क्या हैं

  • आप भारत के किसी कोने से किसी भी जगह पैसा भेज और रिसीव कर सकते हैं.
  • इसके जरिए आप दिन के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन और छुट्टियों के दिन भी पैसा भेज सकते हैं.
  • बेनेफिशयरी को इसके लिए बैंक अकाउंट होने की बाध्यता खत्म हो जाती है.
  • बैंकों का विशाल नेटवर्क और एटीएम इस कार्डलैस कैश विड्रॉल के लिए उपलब्ध हो सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें – रुचि सोया के एफपीओ के शेयर शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट, 855 रुपये पर हुई लिस्टिंग

One Comment
scroll to top