Close

लॉकडाउन में और भी सख्ती का आदेश, शर्तों के साथ मिली छूट हुई खत्म, सरकारी और निजी बैंक भी किये गये बंद

दुर्ग 8 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े खतरे के बीच दुर्ग में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन हैं, जबकि कल शाम से रायपुर भी लॉकडाउन होने जा रहा है। दुर्ग में लॉकडाउन बेहद सख्त है, हालांकि इस लॉकडाउन में कुछ चीजों को शर्तों के आधार पर छूट दी गयी थी, लेकिन अब उन छूट को भी हटा लिया गया है।

दुर्ग में 14 अप्रैल तक अब बैंक भी बंद रहेंगे। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि तमाम शासकीय और निजी बैंक भी बंद करेंगे। हालांकि एटीएम सेवाच संचालित रहेगी।

आपको बता दें कि दुर्ग प्रदेश का दूसरे सबसे प्रभावित कोरोना जिला है। मौत के मरीज के मामले में रायपुर के बाद दुर्ग ही आ रहा है। कोरोना की खतरनाक रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की तमाम सीमा को सील करने और जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है।

scroll to top