Close

शाह बोले- राहुल ने संसद के समय की बलि चढ़ाई:कहा- उनकी अयोग्यता के मुद्दे पर विपक्ष ने पार्लियामेंट ठप की

आजमगढ़/कौशांबी-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक जनसभा में उन्होंने कहा- इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बिना चर्चा के संसद का सत्र समाप्त हुआ हो।शाह ने कहा, ‘कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है।’

राहुल गांधी को चैलेंज किया
शाह ने राहुल गांधी को चैलेंज किया। उन्होंने कहा- मैदान तुम तय कर लो, देश में कहीं भी भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है।PM मोदी को गाली देने वालों का हश्र बुरा हुआ है। राहुल गांधी के साथ भी यही हुआ। उनकी सांसदी चली गई। अब वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि उनकी सांसदी नियम के तहत गई है। इसी नियम से अब तक 17 नेताओं की सदस्यता जा चुकी है।

scroll to top