Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा 100 के पार

रायपुर । छत्तीसगढ़ में रविवार का दिन कोरोना के लिहाज से सुकून भरा रहा। प्रदेश में आज 10521 नये कोरोना मरीज मिले हैं, पिछले 5 दिन में ये सबसे कम आंकड़ा है। प्रदेश में आज मरीज की तुलना में स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही। प्रदेश में आज 5707 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 90277 हो गयी है। प्रदेश में आज कुल मरीजों की मौत की संख्या 122 हुई है। कल दिये आंकड़ों में मरीजों की मौत की संख्या 4777 थी, जबकि आज 4899 लोगों की मौत की संख्या बतायी गयी है।

जिलेवार आंकड़ों को देखे तो रायपुर में आज 2833 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 1650 मरीज आज मिले हैं। राजनांदगांव में 759, बालोद में 282, बेमेतरा में 229, कवर्धा में 215, धमतरी में 257, बलौदाबाजार में 403, महासमुंद में 354, गरियाबंद में 298, बिलासपुर में 624, रायगढ़ में 273, कोरबा में 455, जांजगीर में 329, मुंगेली में 207, सरगुजा में 249, कोरिया में 109, सूरजपुर में 161, जशपुर में 255, बस्तर में 131 और कांकेर में 198 नये केस मिले हैं।

रायपुर में आज 48 लोगों की मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 36, राजनांदगांव में 5, बेमेतरा में 1, कवर्धा में 6, महासमुंद में 4, रायगढ़-कोरबा में 3-3 मौत हुई है। धतमरी में 4, बिलासपुर में 2 लोगों की मौत हूई है।

scroll to top