Close

छत्तीसगढ़ मौत के मामले में दूसरे स्थान पर, मरीज मिलने के आंकड़ों में चौथा स्थान

corona

रायपुर 12 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के लिहाज से रविवार को दिन राहत भरा रहा। हालांकि मौत का आंकड़ा एक फिर लोगों को डराने वाला रहा। छत्तीसगढ़ मौत के मामले में जहां दूसरे स्थान पर बना हुआ है, तो वहीं मरीज के मामले में अब वो दूसरे से चौथे स्थान पर आ गया है।

24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 10521 नये मरीज मिले हैं, जबकि महाराष्ट्र में कल 63294 नये केस आये हैं। महाराष्ट्र अभी भी देश में मरीज और मौत दोनों के आंकड़ों में टॉप पर है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है, यूपी में 15 हजार 276 केस, दिल्ली में 10 हजार 774 मरीज, चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ में 10 हजार 521 मरीज और कर्नाटक में 10 हजार 250 नये मरीज मिले हैं।

वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में 349 मरीजों की मौत हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में 122 लोगों की जान गयी है। तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्यप्रदेश में 24, तमिलनाडू में 22 और झारखंड में 21 लोगों की जान गयी है।

scroll to top