Close

राष्ट्रीय जनजाति साहित्य महोत्सव 19 अप्रैल से

रायपुर । राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 19 से 21 अप्रैल तक किया जाएगा। राष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे तथा समापन 21 अप्रैल को राज्यपाल अनुसुइया उइके के मुख्य आतिथ्य में होगा।
राष्ट्रीय स्तर के 3 दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव, राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रदर्शन और राज्य स्तरीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता होगा। यह आयोजन आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित किया गया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
One Comment
scroll to top