Close

कान नाक गला रोग विशेषज्ञों का राजधानी में हुआ सम्मेलन

कान नाक गला रोग विशेषज्ञों का राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक नौ अप्रैल को पंडित जवाहर-लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में किया गया इस सम्मेलन में एक जीवंत कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें  डॉक्टर दीपक डालमिया रेलवे हॉस्पिटल मुंबई और प्रोफेसर डॉक्टर मनीष मुंजाल दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना ने नाक कान और गले की विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन कर जीवंत दिखाया उनकी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया ।यह जीवंत कार्यशाला मेकाहारा  की ENT विभाग के ऑपरेशन थियेटर में किया गया जिसका सीधा प्रसारण अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल सभागृह में किया गया ।

सम्मेलन व कार्यशाला को राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए क़रीब १०० कान नाक गला रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया ।इसके अलावा इस सम्मेलन में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर डॉ जे पी  निगम मेमोरियल व डॉक्टर आर ऐल गुप्ता मेमोरियल व्याख्यान माला का आयोजन भी किया गया ।इस सम्मेलन में स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा पेपर व पोस्टर प्रजेंटेशन भी किया गया जिसमें राज्य की विभिन्न मेडिकल कॉलेज व AIIMS के ENT के स्नातकोत्तर छात्रो ने भाग लिया। भविष्य में राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर शोध पेपर अवार्ड का नाम डॉक्टर जे  के शर्मा और शोध पोस्टर अवार्ड का नाम डॉ नितिन एम नागरकर के नाम से शुरू करने का निर्णय एओआई रायपुर ने लिया है

इस सम्मेलन में राज्य के डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉक्टर विष्णु दत्त ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस सम्मेलन के आयोजक वरिष्ठ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ व हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता AOI छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश राठी, व राज्य सचिव डॉक्टर वर्षा मुंगटवर एवं ऐ ओ आई रायपुर के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल जैन , ENT विभाग की विभागाध्यक्ष व सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष  डॉक्टर हँसा बंज़ारा और सचिव डॉक्टर दिग्विजय सिंह , ऐ ओ आई सचिव डॉ  लेखवानी, डॉक्टर अशोक बजाज, डॉक्टर शैलेन्द्र केसरवानी, डॉ अरविंद सक्सेना, डॉ अंकुर चंद्राकर, डॉ प्रशांत नानवानी, डॉ मान्या ठाकुर थे।

इस इस सम्मेलन में विशेष रूप से वरिष्ठ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहलूवालिया , डॉक्टर आर डी पाठक , डॉक्टर अनूप वर्मा डॉक्टर विपलव दत्ता , डॉक्टर अजित डहरवाल ने भाग लिया.

 

 

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 2 मई से मैराथन दौरा, जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दी जाएगी दौरे की जानकारी, बदलते रहेगा कार्यक्रम

One Comment
scroll to top