Close

12वी की भी बोर्ड परीक्षा स्थगित, कोरोना की वजह से राज्य सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर 22 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खौफनाक रफ्तार के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है। राज्य शासन के उच्च पदस्थ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि इससे पहले CBSE ने भी बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया था।

आपको बता दें कि प्रदेश में अगले महीने से 12वी की परीक्षा शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होते नहीं दिखने के बाद राज्य सरकार ने ये छात्र हित में बड़ा निर्णय लिया है।  माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन आलोक शुक्ल ने बताया कि “कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला ले लिया है, अब से कुछ देर बाद आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जायेगा ।कोरोना में छात्रों के स्वास्थ्य के ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है”

scroll to top