Close

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश, प्रदेश में बिना कोरोना जांच नो एंट्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सख्त निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ में आने वालों को कोरोना जांच दिखाना अनिर्वाय होगा. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने राज्यों की सीमाओं को तत्काल सील किए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना के बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए फैसला लिया गया है. इससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में इसके अलावा और कई निर्णय लिए हैं. सीएम भूपेश ने कहा कि राजनीतिक दल और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था की जाएगी. इससे लोगों को मदद पहुंचेगी. कोरोना काल में लोगों को मदद समेत कोरोना दवाईयों को लेकर फैसले लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं

  1. रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पतालों को ही प्रदाय किए जाएंगे
  2. इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की तत्काल मंजूरी दी जाएगी
  3. लक्षण वाले मरीजों को तत्काल दवाओं के किट प्रदाय किए जाएंगे
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर दवाइयां दी जाएगी
  5. मई और जून माह का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को निशुल्क मिलेगा.
  6. राजनीतिक दल और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था की जाएगी
  7. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाने जाएंगे
  8. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य की सीमाओं को तत्काल सील किए जाने के निर्देश
  9. बिना कोरोना टेस्टिंग कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मौत और मरीज़ों की तेज रफ्तार जारी

scroll to top