Close

शासकीय अभियंत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के होनहार राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना वॉलिंटियर छात्र देवाशीष पटेल राष्ट्रीय एकता शिविर (उ.प्र.) के लिए चयनित

जीईसी रायपुर से छात्र देवाशीष पटेल 21 मई 2022 से 27 मई 2022 तक एनआईसी (नेशनल इंटीग्रेशन कैंप) के लिए बागपत (उत्तर प्रदेश) जाएगा और इस सात दिवसीय एनआईसी कैंप में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित करेगा। साथ ही गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सी. एस. वी. टी. यू. का प्रतिनिधित्व करेगा और वहाँ की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने चहुमुखी व्यक्तित्व के विकास के साथ ही साथ समाज सेवा में अपनी सहभागिता देगा।

देवाशीष 2019 से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निरंतर सेवा करता रहा है । साथ ही सभी कार्यक्रम में भाग लेता रहा है और लोगो को स्वच्छता, फिट इंडिया; महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करता रहा हैं। देवाशीष के इस सफलता पर शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्राचार्य एमआर खान जी ने  एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू जीने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

 

यह भी पढ़ें- बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन के लिए जन जागरण जरुरी : डॉ. दिनेश मिश्र  

scroll to top