Close

निर्यात में तीन गुना की बढ़ोतरी, अप्रैल में व्यापार घाटा भी बढ़ा

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल 2021 में निर्यात पिछले साल अप्रैल 2020 के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में भारत ने लगभग 2.24 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया. वहीं पिछले साल अप्रैल 2020 में सिर्फ 75.4 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था.  इस दौरान आयात में भी बढ़ोतरी हुई और अप्रैल 2020 में 1.27 लाख करोड़ रुपये के आयात के मुकाबले अप्रैल 2021 में 3.37 लाख करोड़ रुपये का आयात हुआ.

मंत्रालय  के मुताबिक अप्रैल में करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का व्यापार घाटा रहा जो पिछले साल अप्रैल 2020 में  51.3 हजार करोड़ रुपये के व्यापार घाटे से 120.34 फीसदी अधिक है. पिछले साल की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते अप्रैल 2020 में निर्यात में 60.28 फीसदी की गिरावट आई थी. इस साल मार्च में निर्यात 60.29 फीसदी बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल कोरोना संक्रमण को थामने के लिए मार्च 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसके चलते आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर हुआ था.

पिछले साल अप्रैल 2020 में 34.5 हजार करोड़ रुपये) का तेल आयात हुआ था जबकि इस साल अप्रैल 2021 में  80 हजार करोड़ रुपये) का तेल आयात हुआ. अप्रैल 2021 में जेम्स एंड ज्वैलरी, जूट, कार्पेट, हैंडीक्राफ्ट्स, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ऑयल मील्स, काजू, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, मैरिन प्रॉडक्ट और केमिकल्स के निर्यात में बढ़ोतरी हुई.

 

ये भी पढ़ें –जुलाई तक रहेगी भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत-अदार पूनावाला

One Comment
scroll to top