Close

गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के रेट को लेकर राहत मिली है और आज लगातार 27वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. आज अगर आप गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो कल के ही रेट पर आपको पेट्रोल और डीजल मिलेंगे.

कच्चे तेल का आज क्या है दाम

आज के कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम देखें तो क्रूड अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कच्चा तेल आज 0.14 डॉलर यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 105.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से कच्चा तेल तेजी के हरे निशान के साथ ही बना हुआ है.

देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
  • मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है.
  • चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
  • कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बरकरार है.

देश की प्रमुख राजधानियों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.12  रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.71 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
  • पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 104.74 रुपये और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं.
  • बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 116.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.06 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
  • झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बेचा जा रहा है.
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल के रेट 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर है.
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 118.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
  • गाजियाबाद में गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
  • नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.21 रुपये प्रति लीटर हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए गोल्ड को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?

scroll to top