Close

तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 57100 के ऊपर, निफ्टी निकला 17,000 के पार

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज मिलेजुले संकेतों के साथ हुई है और ये तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जहां प्री-ओपनिंग (Pre-Open) ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) बढ़त के हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी (Nifty) में लाल दायरे में कारोबार चल रहा है. आज अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Federel Reserve) की अहम बैठक से पहले ग्लोबल बाजारों में हलचल है लेकिन चीन और जापान के बाजार आज बंद हैं.

कैसा खुला बाजार

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 148.92 अंक यानी 0.26 फीसदी की उछाल के साथ 57,124.91 पर कारोबारी ओपनिंग दिखा रहा है. इसके अलावा एनएसई का 350 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 27.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,096.60 पर ओपनिंग दिखा रहा है.

आज के हैवीवेट्स की तेजी जानें

आईटीसी और एक्सिस बैंक 1-1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है और एसबीआई में भी हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. टाटा स्टील में अच्छी मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. ब्रिटानिया में आज जोरदार तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.

निफ्टी का क्या है हाल

आज निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है और बाकी 24 शेयरों में गिरावट का लाल निशान छाया हुआ है. बैंक निफ्टी की बात करें तो करीब 100 अंक चढ़कर इसमें 36,256 के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है. टाटा पावर के शेयरों में आज अच्छी मजबूती बनी हुई है और टाटा समूह के अन्य शेयरों में भी उछाल बनी हुई है.

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

टॉप गेनर्स में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीड 5.5 फीसदी ऊपर है और पावर ग्रिड 1.84 फीसदी चढ़ा है. ओएनजीसी में 1.82 फीसदी और एनटीपीसी में 1.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. टाटा मोटर्स 1.21 फीसदी की तेजी दिखा रहा है.

आज के प्रमुख गिरने वाले शेयर्स

अपोलो हॉस्पिटल्स 2.45 फीसदी नीचे है तो हिंडाल्को 2.09 फीसदी फिसला है. भारती एयरटेल 1.87 फीसदी की कमजोरी पर है और डॉ रेड्डीज लैब्स 1.47 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सन फार्मा में 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

प्रीओपनिंग में कैसा है बाजार

आज प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार को देखें तो ये मिलेजुले ट्रेड के साथ कारोबार कर रहा है. SGX निफ्टी में आज 85.50 अंकों की तेजी के साथ 17070 पर ट्रेड देखा जा रहा है. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स 57.95 अंकों की तेजी के साथ 57,033.94 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 39.55 अंकों की गिरावट के साथ 17014.85 पर बना हुआ है.

 

 

यह भी पढ़ें- एलआईसी आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, आधे घंटे में लगी इतनी बोलियां

One Comment
scroll to top