Close

गोल्ड-सिल्वर में हल्की बढ़त, जानें आज किस भाव बिक रहा है गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड की कीमतें बुधवार को लगभग सपाट रहीं. अमेरिकी ब्याज दरों में तेजी की संभावना और डॉलर की कमजोरी इसकी अहम वजह रही है. डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.1 फीसदी गिर गया. इससे गोल्ड में तेजी की संभावना खत्म हो गई. घरेलू मार्केट में बुधवार को एमीएक्स में सोना 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 46,993 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 0.56 फीसदी बढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो को पार कर गई. अगस्त, 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गए थे. अगर देखा जाए तो सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल से अब तक 10000 रुपये गिर चुकी है.

दिल्ली मार्केट में गोल्ड में हल्की तेजी 

दिल्ली में मंगलवार को सोने का दाम 97 रुपये की तेजी के साथ 46,758 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.  सोमवार के कारोबार में सोना 46,661 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,282 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई. सोमवार को यह 68,988 रुपये पर बंद हुई थी.भारत में अब एक बार फिर गोल्ड की डिमांड बढ़ती दिख रही है. देश में गोल्ड आयात में इजाफा दिखा है. साथ ही रिटेल मांग भी दिखी है. पिछले कुछ महीनों के दौरान यह मांग नहीं दिख रही थी.

ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी 

वैल्यू के लिहाज से देश में इस वर्ष पहले तीन महीने में ज्वैलरी डिमांड में 58 फीसदी की वृद्धि रही. इसके साथ यह 43,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.   पिछले साल तिमाही में आंकड़ा 27,230 करोड़ रुपये था. वहीं पिछले साल वैल्यू टर्म में निवेश की मांग जनवरी से मार्च में आंकड़ा 10,350 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ष 2021 के पहले तीन महीने में 53 फीसद की वृद्धि के साथ 15,780 करोड़ रुपये पर रही.

 

ये भी पढ़ें – टेलीकॉम कंपनियों को मिली 5G टेक्नोलॉजी के ट्रायल की अनुमति, चीनी कंपनियां शामिल नहीं

One Comment
scroll to top