Close

बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर चढ़ा, 16800 के पार निफ्टी

कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है और बाजार में गैप अप ओपनिंग हुई है. बाजार में अच्छी खरीदारी के चलते ये हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

कैसे खुला बाजार

आज सेंसेक्स 586 अंकों की उछाल के साथ 56,255.91 पर खुला है और इसमें 1 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी जा रही है. ओपनिंग ट्रेड में निफ्टी में भी 1 फीसदी की उछाल देखी गई है और ये 177 अंक ऊपर चढ़कर 16,854.75 पर खुलने में कामयाब हुआ है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक ऊपर उछला है.

निफ्टी की कैसी है चाल

निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी करीब 400 अंकों की उछाल के साथ 35655 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. मीडिया शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

हीरो मोटोकॉर्प में 3.5 फीसदी, ओएनजीसी में 2.99 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. टाटा स्टील 2.46 फीसदी की मजबूती पर है और इंफोसिस में 2.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.

आज के टॉप लूजर्स

निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसोर्शियम में 2.60 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. नेस्ले में 0.84 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और टाइटन 0.61 फीसदी फिसला है. अपोलो हॉस्पिटल्स और एनटीपीसी भी लाल निशान में बने हुए हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: मेष, तुला और धनु राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top