Close

आज बुद्ध पूर्णिमा: व्रत कर मां लक्ष्मी का करें व्रत, मनोकामना होगी पूरी

आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का अद्भुत संयोग बन रहा है. साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार को रात 8:45 से शुरू होगा और देर रात 1:00 बजे समाप्त हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इसके अलावा पूर्णिमा और शुक्रवार दोनों ही दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माने जाते हैं. इस दिन सही विधि से पूजा-अर्चना करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. आज का दिन हिंदू धर्म के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है. तमाम लोग पूर्णिमा और शुक्रवार का व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

शुक्रवार का व्रत रखने के लिए सुबह जल्दी उठें और अपने दैनिक कर्मों से निवृत हो जाएं. फिर नहाकर सफेद कपड़े पहनें. शुक्रवार के दिन सफेद कपड़ों को शुभ माना जाता है. आप शाम को पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और एक चौकी पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर उस पर माता का आसन लगाएं. मां लक्ष्मी की तस्वीर रखकर उसके सामने थोड़े चावल रखें और तांबे के बर्तन में जल रखें. अब दीप प्रज्जवलित करें और व्रत कथा पढ़ें. इसके बाद आरती करें और फिर भोग लगाएं. इस तरह आपका व्रत पूरा हो जाएगा और माता रानी की कृपा आप पर खूब बरसेगी.

scroll to top