Close

कच्चे तेल में फिर से आया तेजी का उबाल, जानिए क्यों और कब से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चा तेल (Crude Oil) तेजी के साथ फिर 113 डॉलर के स्तर पर के आस पास है लेकिन आज (Today) भी देश में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. हालांकि इस महीने घरेलू गैस 50 रुपये और कमर्शियल गैस 104 रुपये तक महंगी हो गई है.

सोमवार को ताजा दामों की बात की जाए तो तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर  है.

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का 99.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है.  लंबे समय से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

इतने दिनों से नहीं बढ़े दाम

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था. हालांकि उसके बाद ये दाम एक बार लगातार बढ़े और यहां तक आ पहुंचे हैं. इसके बाद करीब 1 महीने से ये दाम स्तिर हैं.

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का उछाल आया था. इस बढ़त के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1000 रुपये हो गया. वैश्विक स्तर पर तेल का औसत भाव 1.33 डॉलर यानी 102 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है. हालांकि भारत में अभी पेट्रोल की औसत कीमत 113 रुपये प्रति लीटर है.

देश भर में इतने का गैस सिलेंडर

दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 999.5 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में भी इस सिलेंडर के दाम 999.5 रुपये हैं. कोलकाता में कीमत 1026 रुपये और चेन्नई में इसका भाव 1015.50 रुपये पर पहुंच गया है. नोएडा में इसका भाव 997.5 रुपये हो गया है. इससे पहले मई के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में तेजी देखी गई थी.

वहीं महानगरों में इसके भाव में 104 रुपये तक का उछाल दर्ज किया गया था. इसके पहले मार्च में घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी. 22 मार्च को 14.2 किलो वाले सिलेंडर के भाव में 50 रुपये की बढ़त की गई थी.

 

 

यह भी पढ़ें-  शेयर बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 650 अंक टूटकर 54200 के नीचे, निफ्टी ने तोड़ा 16300 का स्तर

One Comment
scroll to top