Close

क्रिप्टोकरेंसी की तरफ बढ़ रहा निवेशकों का रुझान, ये हैं टॉप-5 डिजिटल करेंसी

क्रिप्टो बाजार में लगातार निवेशकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. निवेश के लिए निवेशकों का रुझान क्रिप्टोकरेंसी की तरफ भी काफी बढ़ा है. फिलहाल बाजार में कई क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं लेकिन कुछ ही क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जो ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसे में आज यहां बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टॉप-5 क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताने वाले हैं. जिनमें निवेशकों का काफी ज्यादा निवेश देखने को मिल रहा है.

सबसे पहले टॉप पर बिटकॉइन है. साल 2020 से ही बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब 1,084,798,217,674 डॉलर है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत करीब 57,825 डॉलर है. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर इथीरियम है. इथीरियम का मार्केट कैप करीब 452,903,799,695 डॉलर है. वहीं एक इथीरियम की कीमत करीब 3894 डॉलर है. तीसरे नंबर पर बाइनेंस कॉइन है. इसका मार्केट कैप करीब 103,612,371,117 डॉलर है और एक बाइनेंस कॉइन की कीमत 668 डॉलर है.

चौथे नंबर पर डॉगकॉइन है. पिछले कुछ महीनों से डॉगकॉइन में काफी तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप 64,299,699,415 डॉलर का है. वहीं एक डॉगकॉइन की कीमत करीब 0.4629 डॉलर है. पांचवे नंबर पर टीथर है. इसका मार्केट कैप करीब 55,539,228,369 डॉलर है. वहीं एक टीथर की कीमत करीब एक डॉलर है.

 

ये भी पढ़ें – शेयर बाजार में पाना चाहते हैं कामयाबी, अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट के इन टिप्स को करें फॉलो

One Comment
scroll to top