Close

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखी पांच पन्नों की चिट्ठी, कहा- कांग्रेस संकटकाल में भी कर रही नकारात्मक राजनीति

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा लगातार बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. इन सबके बीच खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिमअध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का खत लिखा है. नड्डा ने सोनिया गांधी को भेजी गई अपनी चिट्ठी में लिखा है कि, “वे कोरोना महामारी के इस संकट काल में कांग्रेस के रवैये से काफी निराश हैं लेकिन हैरान नहीं हैं.”

नड्डा ने महामारी काल में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं  

बता दें कि जेपी नड्डा ने इस आपातकाल के दौरान कांग्रेस की भूमिका और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं के नकारात्मक रैवेये पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि कांद्रेस के नेताओं ने भारतीय वैक्सीन का मजाक उड़ाया है. नड्डा का कहना है कि कोरोना महामारी के वक्त भी नकारात्मक राजनीति  की जा रही है जिसका वे विरोध करते हैं.

कांग्रेस कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से कांग्रेस देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं सोनिया गांधी ने भी बकायदा इसे लेकर चिट्ठी भी लिखी थी.

 

ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश से फसल तबाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नुक़सान का आंकलन करने कलेक्टरों को दिए निर्देश

One Comment
scroll to top