Close

अविनाश बिल्डर्स का अब सेजबहार में ‘अविनाश स्मार्ट सिटी’

छत्तीसगढ़ के बड़े रियल इस्टेट कारोबारी समूह अविनाश बिल्डर्स ने अब रायपुर के सेजबहार में अविनाश स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लाया है। इस मेगा प्रोजेक्ट में वन, टू और थ्री बीएचके के अपॉर्टमेंट होंगे। इस प्रोजेक्ट की लांचिंग 14 मई को की गई।  14 और 15  मई को दो दिन में ही साढ़े चार सौ से अधिक लोगों ने विजिट कर प्रोजेक्ट को देखा। लांचिंग में कस्टमर को पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी देने के साथ डेमो अपॉटमेंट भी दिखाया गया। विनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने कहा कि डेमो अपॉटमेंट से कस्टमर के कांसेप्ट स्पष्ट होंगे। श्री सिंघानिया ने कहा कि सीमेंट, लोहा और अन्य बिल्डिंग मटेरियल की कीमत बढ़ने के बावजूद कंपनी ने अपॉर्टमेंट की कीमत दो साल की लागत के आधार पर निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा की अविनाश स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में  पोस्ट कोविड की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है, साथ ही कोविड के समय लोगों हुई दिक्कतों को मद्देनजर रखते निर्माण किया जायेगा। अविनाश स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तमाम आधुनिक सुविधाएं जैसे अल्ट्रा मॉडर्न जिम, रुफटॉफ स्विमिंगपूल, किड्सपूल, मल्टीपर्पस हॉल, पूल टेबल, टेबल टेनिस, बोर्ड गेम्स, लैंडस्केप गार्डन, किड्स प्ले एरिया, सोलर पावर आदि होंगी। श्री सिंघानिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रिच लुक और विदेशी वातावरण का पुट देने की भी कोशिश की  गई। यह प्रोजेक्ट रिंग रोड नंबर-1 पर है। अविनाश स्मार्ट सिटी मेगा प्रोजेक्ट को सेजबहार के आसपास के एजुकेशन हब को नजर में रखकर लांच किया गया है।  सेजबहार में  कई बड़े और नामी स्कूल-कॉलेज हैं।  प्रोजेक्ट से 3-4 किमी के दायरे में बाजार, अस्पताल, मॉल, कमर्शियल सेंटर भी  हैं। श्री सिंघानिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराने वालों को 2025 तक फ़्लैट दे दिए जायेंगे।  लॉचिंग के दौरान डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया, प्रियंक सिंघानिया, अनिल, सौरभ अग्रवाल, प्रतिक शर्मा एवं यश सिंघानिया उपस्थित थे ।

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: वृषभ, सिंह और धनु राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल

One Comment
scroll to top