Close

अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ियों ने की मुख्यमंत्री भूपेश से छत्तीसगढ के अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर देने की पहल

रायपुर 20 मई 2021।कोरोना से जूझते छत्तीसगढ़ को सात समुंदर पार अमेरिका में मौजुद छत्तीसगढ़ियों का साथ मिला है। अमेरिका में मौजुद छत्तीसगढ़ियों के संगठन के प्रतिनिधि मंडल से हुई चर्चा में इन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया “अमेरिकी छत्तीसगढ़ी समाज छत्तीसगढ़ के अस्पतालों के लिए छोटें वेंटिलेटर देना चाहता है..अमेरिकी छत्तीसगढ़ समाज सहयोग सुनिश्चित करना चाहता है” इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहल का स्वागत करते हुए कहा

“अपने तो अपने होते हैं.. अपनों को अपनों की फ़िक्र रहती है.. छत्तीसगढ़ कोरोना प्रबंधन में भागीदारी निभाते हुए वेंटिलेटर का प्रबंध करना चाहते हैं आपकी हर सहायता का स्वागत है..”

इस विस्तृत चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरोना नियंत्रण पर किए गए कामों की सराहना भी अमेरिका वासी छत्तीसगढ़ियों ने की।इस दौरान वेंकटेश शुक्ला पल्लव शर्मा अमेरिका से जबकि प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री बघेल के साथ मौजुद थे।

 

ये भी पढ़ें – देश में टीकाकरण का ग्राफ गिरा, लगातार छठे दिन 20 लाख से कम डोज दी गई

One Comment
scroll to top