Close

CG WEATHER UPDATE:छत्तीसगढ़ में और तपेगा सूरज, मौसम विभाग ने जारी किया लू के लिए अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार से सूरज और भी ज्यादा तपने वाला है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया। सर्वाधिक तापमान तिल्दा और सक्ती दोनों जगह 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

शुक्रवार को राजधानी रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है। हालांकि आज भी कई जिलों में शाम तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग और रायपुर में लू चलने की संभावना है। इसी तरह 22 मई को कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

scroll to top