Close

दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन

रायपुर। दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में  शुक्रवार 20 मई  को निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन किया गया।इसमें  डाॅ. अनिल गुप्ता, डाॅ. संस्कृति सिंह और उनकी पूरी  टीम ने  नेत्र से संबंधित जाॅच कर आवश्यक  सलाह दी। इस शिविर  में कुल 250 लोगों  ने भागीदारी की, जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी , छात्र-छात्राएं , इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और अन्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल गुप्ता का  व्याख्यान भी हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में  दाऊ  वासुदेव चंद्रकार कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.पी. दक्षणिकर उपस्थित थे।  डाॅ. ए.के. त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम संचालन श्रीमती प्रीति एस. भंडारकर ने और  धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सारंग दिलीप पोफली ने किया।

One Comment
scroll to top