Close

लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश किया गया जारी, सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही खुली रहेगी दुकानें,पढ़िये आदेश

रायपुर 22 मई 2021। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बलरामपुर के बाद अब बलौदाबाजार जिले में भी 31 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे पहले बलौदाबाजार में 24 मई की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन का आदेश था, लेकिन अब उसे 31 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लागू कर दिया गया है. इस दौरान सार्वजनिक आयोजनों, बाजारों, आवागमन और अन्य गतिविधियों पर सख्त आदेश जारी रहेंगे।

कलेक्टर ने आदेश में सप्ताहिक बाजार, सुपर बाजार, मॉल, शोरूम, मैरिज हॉल, क्लब, सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम को बंद रखने का आदेश दाय है। फल और सब्जी के थोक बाजार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खुलेंगे। वहीं ठेलों पर खाने-पीने का सामान बेचने की अभी अनुमति नहीं होगी। होटलों व रेस्टोरेंट से होम डिलेवरी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक होगी होम डिलेवरी रात 10 बजे तक होगा।

दुकाने सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक ही खुलेगी। शर्तों के साथ हर तरह की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानों को 30 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा। दूध पार्लर व दुकानें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम में 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक ही खुलेगी।

 

ये भी पढ़ें – एसबीआई का चौथी तिमाही में मुनाफा 80 फीसदी बढ़ा, 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

 

One Comment
scroll to top