Close

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : AP त्रिपाठी और पप्पू ढिल्लन को नहीं मिली राहत, बढ़ाई गई रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति (एपी) त्रिपाठी और शराब व होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन अभी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के हिरासत में ही रहेंगे. स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने त्रिपाठी की तीन और ढिल्लन की दो दिन की ईडी की रिमांड मंजूर कर दी है. इससे पहले दोनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

ईडी की ओर से आगे की जांच और पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर देने की मांग की गई. दोनों आरोपियों की ओर से वकील ने इसका विरोध किया. हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड मंजूर कर दी है.बता दें कि एक दिन पहले ही ईडी ने कथित शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह, विकास अग्रवाल आदि की करीब 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

scroll to top