Close

राशिफल: कर्क, कन्या, धनु राशि वाले न करें ये काम, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

राशिफल: पंचांग के अनुसार आज 24 मई 2022 मंगलवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर शनि पहले से ही विराजमान हैं. आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष- आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मन से चिंता और शंका दूर होती दिख रही हैं. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें, ध्यान रहे कटु वाणी आपके लिए ठीक नहीं है. रुके हुए कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. युवाओं के लिए दिन प्रगति के मार्ग पर चलने वाला चल रहा है. सेहत को लेकर अर्थराइटिस के रोगी डॉक्टर की सलाह पर एक्सरसाइज नियमित करें. जीवनसाथी को आपकी जरूरत होगी, ऐसे में उनकी मदद का व्यवहार अपनाना चाहिए. अपनों के साथ मौज मस्ती का मौका प्राप्त होगा, ऐसे इसे गंवाना नहीं चाहिए.

वृष- आज के दिन सकारात्मक परिणाम मिलता नजर आ रहा है. कुछ समय भगवत भजन में लगाना चाहिए. कामकाज को पूरा करने के लिए कमी न रखें. विरोधी सलाहकार के तौर पर नुकसान पहुंचाने के फिराक में है. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए अच्छे मुनाफे का दिन है. खानपान को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य की दृष्टि से सेहत में गिरावट की आशंका है, ऐसे में मन न हो तो रात का खाना छोड़ सकते हैं. परिवार के साथ समय जरूर बिताएं. मकान और जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो समय अच्छा है. सभी महत्वपूर्ण निर्णय पर परिवार से आम राय जरूर बनाएं.

मिथुन- आज के दिन दूसरों के सामने स्पष्ट बातें नहीं करनी चाहिए. शांत रहें और अधिनस्थों पर बेवजह का क्रोध न करें. काम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. टीम को प्रोत्साहित करते रहें. व्यापारी सामान के स्टॉक को लेकर सतर्कता बरतें. ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक चीजों को जरूर जुटाएं. स्वास्थ्य को लेकर डायबिटीज के मरीज ध्यान रखें, कमजोरी महसूस हो सकती है. युवाओं के लिए मौज मस्ती वाला दिन है. दुर्घटना के प्रति सतर्कता बरतें, लम्बे दूरी की यात्रा आपके लिए कष्टकारी हो सकती है. घर में सबसे अच्छा बर्ताव रखें, तो वहीं दूसरी ओर आपकी कोई कड़वी बात परिजनों को बुरी लग सकती है.

कर्क- आज के दिन मान-सम्मान बढ़ेगा. रुचिकर कार्यों को करने से सकारात्मक महसूस करेंगे. अच्छे मौके हाथ लग सकते हैं. अहंकार की भाषा में बातचीत करना रिश्तों में दूरियां ला सकता है. नई डील करने से पहले व्यापारी वर्ग सभी जरूरी तथ्यों की ढंग से पढ़ लें. सेहत से संबंधी दिक्कतों में बीपी विशेष रूप से बढ़ सकता है, अगर समस्या लगातार बढ़ रही है डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. अपनों के बीच संवादहीनता की स्थिति न रखें. हर जरूरी मुद्दे पर चर्चा करने से वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिल सकता है. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, तो वहीं सभी का सहयोग मुश्किलों से दूर रखेगा.

सिंह- आज के दिन काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक्टिव रहना होगा, तभी आप लाभ की स्थिति में आ पाएंगे. अपना कोई तकलीफ की वजह बन सकता है, ऐसे में अनावश्यक ही दूसरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. कारोबारी शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो शर्तें और निवेश की रूपरेखा बहुत सोच-समझकर करें. विद्यार्थी शिक्षकों की बातों को अनदेखी न करें. घर के बड़े लोगों को छोटे बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, खेल-खेल में वह खुद को चोट पहुंचा सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेगी. परिवार में भाई और बहनों की ओर से मदद मिलेगी. मित्रों के साथ धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बनेगी.

कन्या- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. अपने टैलेंट पर भरोसा करें और खुद को मजबूत रखें. खूबियों को बढ़ाएं और उनके जरिए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का प्रयास करें. ऑफिशियल कामकाज आपको प्रमोशन की ओर ले जा सकता है. मित्रों के साथ बिजनेस प्लानिंग होगी. कामकाज के सिलसिले में यात्रा का योग भी बन रहा है. विद्यार्थी अपने महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस बढ़ाएं. युवाओं को नौकरी पाने के लिए खुद में इंप्रूवमेंट लेने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से ऊंचाईयों वाली जगहों पर संभलकर रहें, गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं. नादानी में होने वाली गलतियों के चलते घर में आपका महत्व घट सकता है.

तुला- आज के दिन कामकाज में मन लगेगा और कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पूरा फोकस बनाकर मनचाहा काम कीजिए. बिगड़े संबंधों को अपने सौम्य व्यवहार के माध्यम से सुधारने में सफल रहेंगे. ऑफिस में मनचाहा काम मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्टेशनरी का कारोबारियों को आज निराशा महसूस हो सकती है, तो वहीं खानपान के व्यापारियों को मनचाहा मुनाफा मिलता नजर आ रहा है. युवाओं को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने महत्वपूर्ण काम जल्द निपटाने चाहिए. घरेलू खर्च अचानक बढ़ने से परेशानी खड़ी हो सकती है. परिवार के लोगों में विवाद की आशंका है, ऐसी स्थिति में आपको शांत रहना चाहिए.

वृश्चिक- आज के दिन रचनात्मक काम पर फोकस बढ़ाएं. कार्यस्थल पर माहौल आप के अनुरूप रहेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता से सबकसे सराहना मिलेगी. लकड़ी के कारोबार में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. युवाओं को चिंता मुक्त रहना होगा, कहीं ऐसा न हो आपको बड़े अवसर मिले लेकिन आप इसे भुनाने में सक्षम ही न हो. मौसम में बदलाव को देखते हुए घर के बुजुर्गों को सतर्क करने की जरूरत है. घर में अचानक कोई बड़ी जिम्मेदारी आपकी कंधों पर आ सकती है, खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें.

धनु- आज के दिन धनु राशि वाले दिखावे में आकर कोई भी काम न करे. सुबह से शाम तक पूरा दिन बेहतर सफलताओं में बीतने वाला है. बॉस से सराहना मिलेगी. खुदरा कारोबारियों को बेहतर लाभ की स्थिति बनती दिखती नजर आ रही है. अभिभावकों को अपनी संतान की गलत बातों का समर्थन करने से बचना चाहिए ध्यान रखें आज आप का समर्थन कल उनके लिए गलत रास्ते की नीव खड़ी करेगा. स्वास्थ्य को लेकर कब्ज और गैस संबंधी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. डॉक्टर की सलाह पर जरूरी दवाएं और एहतियात जरूर बरतें. परिवार में सभी के साथ मेलजोल बढ़ाने की आवश्यकता है.

मकर- आज के दिन ज्ञान का भरपूर उपयोग कर पाएंगे, जिसका बखूबी काम में इस्तेमाल भी होगा. नकारात्मक विचारों में सतर्कता बरतनी होगी. बैंकिंग से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. यदि आप सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, तो सतर्क रहें. लग्जरी सामान का कारोबार करने वाले व्यापारियों को थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. युवाओं के लिए आज का दिन प्रगति भरा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर अस्थमा के रोगियों को परेशानी हो सकती है. सेविंग अचानक किसी महत्वपूर्ण काम के लिए लगानी पड़ सकती है. संयुक्त परिवार में रहने वालों का संपत्ति को लेकर आपसी विवाद होने की आशंका है.

कुम्भ- आज के दिन कुम्भ राशि वाले मेहनत के दम पर सफलता का पताका फहराएंगे. ऑफिस में भी उच्चाधिकारियों के साथ कुछ तालमेल अच्छा रखना होगा, ऐसे में वाणी में संयम बनाए रखने की जरूरत होगी. अगर आप शिक्षक हैं तो प्रमोशन की संभावनाएं प्रबल बन रही हैं. व्यापारियों को मैनेजमेंट में बहुत ज्यादा सुधार लाने की जरूरत है, अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं. युवाओं को अपने मित्रों पर भरोसा रखना होगा, छोटी सी बात पर गुस्सा होकर संबंध तोड़ने की भूल नहीं करनी चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर भोजन की शुद्धता का ख्याल रखना होगा. परिवार में अपने ही दूसरों की नजरों आपके भरोसे को कमजोर बना सकते हैं.

मीन- आज के दिन जहां एक ओर आपको गुस्से पर काबू रखना है, तो वहीं दूसरी ओर पूजा पाठ और जरूरतमंदों की मदद करना आपके भाग्य में वृद्धि करेगा. हाल फिलहाल में कोई नौकरी ज्वाइन की है तो लापरवाही भूलकर भी न बरतें. बर्तन कारोबारियों के लिए आज मुनाफे का दिन है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में मनचाही सफलता मिलने की संभावना बन रही है. समय का महत्व समझें और हर मिनट का सदुपयोग करें. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम बढ़ाने का दिन है. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां लगभग सामान्य ही रहने वाली है. एकल परिवार में रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें- नारद जयंती पर पत्रकार दिलीप महेश्वरी सम्मानित

One Comment
scroll to top