Close

व्यक्तित्व विकास में सहायक है एनएसएस – अनुसुइया उइके

राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम विविध समुदाय से जुड़ सकते हैंपंकज सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकता शिविर 2022 प्रारंभ

रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं के सर्वांगीण विकास में विशेष भूमिका का निर्वहन कर रहा है। व्यक्तित्व के विकास से लेकर विविध समुदाय से जुड़ने का यह अहम माध्यम भी है। यह बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर-2022 में अतिथियों ने कहीं।

राष्ट्रीय सेवा योजना, रायपुर के जिला संगठक डॉ. एल.एस. गजपाल ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय एकता शिविर 2022 का आयोजन यहां 21 से 27 मई तक श्री रामचन्द्र मिशन योग आश्रम, अमलेश्वर में किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति में नेतृत्व व व्यक्तित्व विकास  में सहायक होता है।

अगर हम दृढ़ संकल्पित होकर काम करे तो कोई भी काम कठिन नही होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के निदेशक आईपीएस श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडकर हम समाज की सेवा कर सकते है, हमे निरंतर  समुदाय के मध्य रहकर काम करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉ. केशरी लाल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जो हमें विभिन्न अवसर प्रदान करता है। इसके पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एएस कबीर  ने  स्वागत उदबोधन दिया तथा अतिथियों को  शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराया। राज्य एन एस एस अधिकारी व पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन डॉ समरेंद्र सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. एल.एस. गजपाल ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीता वाजपेयी पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर की संगठन व्यवस्था में किया जा रहा है। सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर  में देश  के कुल 12 राज्यों के 210 स्वयंसेवक  शिरकत कर  रहे हैं।

उदधाटन पश्चात प्रतिदिन इस शिविर में प्रातः योग अभ्यास व प्राणायाम, विविध विषयों पर आधारित बौद्धिक सत्र व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सायंकाल में राष्ट्रीय सेवा योजना देशी खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा विविध संस्कृति को समेटे हुए इस शिविर में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न राज्यो की टीम अपनी लोककला व लोक  संस्कृति का प्रदर्शन करेंगीं।

डॉ. एल.एस. गजपाल
जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला रायपुर
मो.-9826197413

 

 

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की गई कुर्सी और गिरफ्तार भी

One Comment
scroll to top