Close

आज प्रदेश के इन 7 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली भी गिरेगी

रायपुर 27 मई 2021। झारखंड-उड़ीसा में तबाही मचा रहा चक्रवात “यास” आज से छत्तीसगढ़ में भी हंगामा मचा सकता है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में चक्रवात की वजह से झारखंड और उड़ीसा की सीमा से सटे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में मौसम बदल गया है और वहां रूक-रूक बारिश भी हो रही है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर के अलावे बिलासपुर से रायगढ़ और जांजगीर और रायपुर संभाग के महासमुंद में बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक चंक्रवात की वजह से गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। इससे पहले बुधवार को चक्रवाती तूफान ‘यास’ के 130-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई. इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में तीन और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुयी है.

 

ये भी पढ़ें – उदय कोटक ने दिया सरकार को सुझाव, अर्थव्यवस्था बचाने के लिए और ज्यादा करेंसी नोट छापें

One Comment
scroll to top