Close

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी, आज और कल ऐसा ही रहेगा मौसम

रायपुर 2 जून 2021। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के करीब 10 से ज्यादा जिलों में आज बारिश के साथ तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल घिरे है और कुछ जगहों पर तेज़ हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। आज पूरे दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में आज आंधी और बारिश के आसार है. छत्तीसगढ़ के अलावे  बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. वहीं, अगले तीन-चार दिन तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इस दौरान गरज चमक बिजली भी कड़केगी. आपको बता दें कि स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज मुंबई, महाराष्ट्र, केरल व कर्नाटका में भी बारिश होने की संभावना है.।

प्रदेश में पश्चिमी हवा के साथ काफी मात्रा में समुद्र से नमी भी आ रही है। इस कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

 

ये भी पढ़ें – ज्यादा केला खाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए केला खाने के साइड इफेक्ट्स

One Comment
scroll to top