Close

छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े ज्यादा हुए, मरीजों की संख्या में कमी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब बहुत कम हो गयी है। प्रदेश में आज 1792 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 40 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मौत का आंकड़ा कल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन पिछले महीने जिस तरह का मौत का मंजर सामने आया था, उसकी तुलना ये आंकड़ा बेहद कम है। प्रदेश में आज कुल 3244 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं।

अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31635 रह गयी है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 166 मरीज मिले हैं, जबकि बलौदाबाजार में 130, रायगढ़ में 133, सरगुजा में 102, जशपुर में 103, सूरजपुर में 138 मरीज मिलेहैं। मौत का आंकड़ा आज सर्वाधिक रायगढ़ में रहा, यहां 6 लोगों की मौत हुई है। रायपुर में 5, कोरबा,जांजगीर में 3-3 लोगों की जान गयी है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, जशपुर और कांकेर में 2-2 लोगों की मौत हुई है।

 

ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए, अबतक 22 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए

One Comment
scroll to top