Close

पूर्वोत्तर भारत समेत देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मुंबई को लेकर अलर्ट

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की सेमध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.  केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़,आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की तथा एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने मुंबई समेत राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश सोमवार को दिया.

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने ट्वीट किया, “क्षेत्र में अगले पांच दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 10 जून से अधिक बारिश होने की आशंका है.”

 

यह भी पढ़ें –  उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी की मुलाकात खत्म, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर हुई चर्चा

One Comment
scroll to top