रायपुर 15 जून 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज अब बेहद कम हो गये हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 609 नये मरीज मिले हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आज कुल 1494 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं कुल एक्टिव केस अब घटकर 11717 रह गये हैं।
बस्तर को छोड़ दिया जाये तो प्रदेश में कोरोना अब कंट्रोल में आ गया है। बस्तर में आज सर्वाधिक 55 नये केस मिले हैं, वहीं बीजापुर में 33 मरीज मिले हैं। सुकमा में 35, कोरिया में 45, जांजगीर में 33, बलौदाबाजार में 39 और रायपुर में 42 नये मरीज मिले हैं। मुंगेली में आज 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 जिलों में आज 1-1 मौत हुई है। रायपुर के 21 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है।
One Comment
Comments are closed.