Close

देश में 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

नई दिल्ली: भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 28,00,36,898 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.

जानकारी के मुताबिक इन 28,00,36,898 वैक्सीन डोज में से 22,87,41,774 लोगों को पहली डोज लगी है जबकि  5,12,95,124 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 30,39,996 वैक्सीन डोज दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक कुल 28,00,36,898 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

1- 1,01,25,143 हैल्थकेयर और 1,71,73,646 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है.

2- वहीं 70,72,595 हैल्थकेयर और 90,51,173

3- फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

4- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,47,77,302 लोगों को पहली और 2,11,51,815 दूसरी डोज दी जा चुकी है.

5- 45 से 60 साल की उम्र के 8,07,11,132 लोगों को पहली और 1,27,56,299 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

6- वहीं 18 से 44 साल के 5,59,54,551 लोगों को पहली और 12,63,242 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.

अब तक भारत मे 22,87,41,774 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जिसमें हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 18 से 44 साल और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल है. वहीं 5,12,95,124 लोगों कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी हैं.

18 साल से ज्यादा उम्र वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन

21 जून से केंद्र सरकार देश में कोरोना की वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को मुफ्त लगाएगी. इसे पहले केंद्र सरकार सिर्फ हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त दे रही थी. वहीं राज्य और प्राइवेट होसिप्टल 18 से 44 साल वालों को वैक्सीन लगवा रहे थे. लेकिन अब केंद्र सरकार वैक्सीन के कुल उत्पादन का 75% खरीद कर राज्यों को देगी और राज्य सरकार केंद्र के गाइडलाइन के मुताबिक लोगों का टीकाकरण करेंगे. वहीं प्राइवेट अस्पतालो में भी वैक्सीनेशन होगा जिसके लिए केंद्र द्वारा पहले से तय कीमत देनी होगी.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी  को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.

 

यह भी पढ़ें- देश का पहला BVLOS मेडिकल ड्रोन लाएगा हेल्थ सेक्टर में बड़ा बदलाव

One Comment
scroll to top