Close

सीएम भूपेश बघेल ने किया राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च

नई दिल्ली,  20 जून 20221 केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस के पार्लियामेंट बोर्ड के सदस्यों के साथ सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। सीएम ने हाथ में तख्ती भी ली थी, जिसमें लिखा था, ‘संविदा नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दें।’

इससे पहले जंतर मंतर में सत्याग्रह सभा के बाद सीएम संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सांसद दीपक बैज व ज्योत्सना महंत भी नजर आ रही थीं।

 

यह भी पढ़ें:- योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

One Comment
scroll to top