Close

सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी में दर्ज की गई गिरावट, जानें क्या है आज के भाव

सोने की कीमतों में जहां आज बढ़ोत्तरी देखने को मिली है वहीं चांदी के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोने के भाव 126 रुपए की बढ़त के साथ 47,200 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए. वहीं, चांदी की कीमत 17 रुपये की गिरावट के साथ 67,745 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को सोने के भाव 47,176 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 67,762 रुपये प्रति किलोग्राम थे.

भारत में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में गिरावट आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला और इसकी कीमत स्थिर रही. आज स्पॉट गोल्ड 1,784.14 डॉलर प्रति औंस रहा. वहीं चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 25.95 डॉलर प्रति औंस रहे.

 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की चेतावनी- कोरोना की तीसरी लहर आएगी, मोदी सरकार बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन की करे तैयारी

One Comment
scroll to top