Close

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खनिज विभाग की करेंगे समीक्षा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को खनिज विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं मंगलवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे. इन दोनों विभागों के मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही है.

भूपेश खनिज विभाग के पहले ले चुके है कई बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक राजस्व विभाग कृषि विभाग और वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ले चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं के कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्ति या वर्गों तक पहुंच सके इसके भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. जिसमें विभागीय मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव 28 जून को विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वे वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से आयोजित बैठक में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा पंचायत संचालनालय के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से बस संचालक आए सड़क पर, छ.ग यातायात महासंघ ने प्रदर्शन कर की ये मांग

One Comment
scroll to top