Close

आईपीएस सदानंद कुमार ने अबूझमाड़ के वरिष्ठ नागरिक को अपने बाइक में बैठाकर पहुँचाया अस्पताल और कराया उपचार

नारायणपुर, आईपीएस सदानंद कुमार अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की निरीक्षण के लिए पहुँचें थे, वहाँ उन्होंने कच्चापाल-इरकभट्ठी और किहकाड-मुरनार सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस की सुरक्षा घेरे में निर्माणाधीन रोड को लेकर मुरनार और बेचा सहित आसपास के ग्रामीण बहुत उत्साहित हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुरनार निवासी मोड़ी (उम्र-65 वर्ष) को जख्मी अवस्था में देखा जो  27.जून को बैल के मारने से घायल हुआ था। आईपीएस  सदानंद कुमार ने अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया और उन्हें अपने बाइक में बैठाकर सोनपुर अस्पताल लाकर भर्ती कराते हुए उपचार कराये तथा उनके बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किये।  सदानंद कुमार की एक खाशियत यह भी है कि वे अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान अक्सर बच्चों को चॉकलेट-बिस्किट बाँटते हैं।

वरिष्ठ नागरिक मोड़ी की प्राथमिक उपचार के बाद आईपीएस  सदानंद कुमार थाना सोनपुर एवं कोहकमेटा पहुँचकर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किये। इस दौरान उनके साथ आईपीएस पुष्कर शर्मा, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक आकाश मसीह एवं निरीक्षक सुनील सिंह सहित निरीक्षक मालिक राम केंवट अपने डीआरजी टीम के साथ मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:- एक्सिस बैंक ने एफडी धोखाधड़ी मामले में मंडी बोर्ड को पूरी राशि लौटाई

One Comment
scroll to top